किसी भी काम में सफलता मिलना
सफलता सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक मुकाम का नाम है, यह भी सही है कि सफलता एक प्राप्ति का नाम है"किसी भी व्यक्ति के सोचे हुए मुकाम की प्राप्ति ही सफलता कहलाती है"
मतलब यह कि , अगर आप सफलता चाहते हैं तो यह पक्का करें कि किस लक्ष्य में सफलता चाहिए! जी हां दोस्तों लक्ष्य जो बुनियाद है आपकी सफलता का, अगर आप कोई भी कर्म बिना लक्ष्य से ही कर रहे हैं तो सफलता मिलना मुश्किल है परंतु अगर आप अपने कार्य के साथ ही एक लक्ष्य रखते हैं और कार्य को आगे बढ़ाते हैं तो सफलता निश्चित है !
"लक्ष्य" लक्ष्य वह स्थिति है जिसे आप पाना चाह रहे हैं जो आपको सफल बनाएगा वही आपका लक्ष्य है !दोस्तों दोस्तों "आर्नोल्ड एच ग्लासगो"ने क्या खूब कहां है
"फुटबॉल की तरह ही जिंदगी में भी आप तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक आपको अपने लक्ष्य का पता ना हो"
"इफ यू कैन ड्रीम इट, यू कैन डू इट"
भाव यही है दोस्तों कि अगर आप सपने देखेंगे तो पूरा जरूर कर सकेंगे!चलिए अब जानते हैं सफलता के कुछ निर्धारित तथ्य
दोस्तों सफलता हम सभी चाहते हैं परंतु कुछ पॉइंट्स जो हम भूल जाते हैं, कुछ कमियां जो हम नहीं फोकस कर पाते हैं आइए आज उनको जाने !
1. Need Or Necessities = दोस्तों हमारी जिंदगी में सभी की कुछ ना कुछ जरूरते होती हैं परंतु जरूरते हमें सक्सेस की तरफ भी ले जा सकती हैं , जी हाँ दोस्तों जब आपके अंदर प्रबल इच्छा होगी उसे पूरा करने की ! हां शायद आप समझ गए होंगे कि इसके पीछे सब कॉन्शियस माइंड और लॉ ऑफ अट्रैक्शन काम करता है!
जब हम अपनी जरूरतों के बारे में सोचते हैं तो लॉ ऑफ अट्रैक्शन उसको हमारी ओर फोकस करके भेजता रहता है! हिंदी फिल्म Om Shanti Om में भी यही कहा गया है "जब हम किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती" !
2. Interested = फ्रेंड्स अगर मैं आप से कहूं कि अपने किसी बोरिंग सब्जेक्ट का नाम बताएं तो आपने 1 या 2 सब्जेक्ट के नाम जरूर सोच लिए होंगे! अच्छा अगर अब मै यह सवाल करूँ कि वह सब्जेक्ट आपको क्यों बोरिंग लगता है ? तो आप मे से ज्यादातर लोग यही कहेंगे कि उस सब्जेक्ट मे मेरा इंटरेस्ट नहीं होता है तो यह बहुत सिंपल सी बात है कि अगर आपका आपके काम को करने में इंटरेस्ट है, आपको मजा आता है, वह करने में तब आप जरूर कामयाब होंगे अन्यथा वही काम आपको बोरिंग लगने लग जाएगा कहते हैं ना कि "यह जरूरी नहीं कि एक कामयाब इंसान खुश हो परंतु एक खुश इंसान जरूर कामयाब होता है"
3. Skill and learning ability = आप अपने आपसे पूछो कि आप जो काम करते हैं उसमें आप कितने स्किल्ड हैं ! अगर आप हंड्रेड परसेंट Skilled हैं अपने काम में तो आप कामयाब जरूर होंगे, परंतु अगर एक परसेंट की भी कमी है तो भैया मार्केट में कंपटीशन बहुत है आप की जगह कोई और कामयाब ना हो तो इसके लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाओ जिसमें आपके लर्निंग स्किल्स आपको बहुत मदद करेंगे !
4.Dedication = दोस्तों काफी समय से आप एक काम करते हैं जिसमें आप सफल होना चाहते हैं परंतु हो नहीं पा रहे, तो अब अपने आपसे एक सवाल करें और सच्चे दिल से जवाब दें कि आप उस काम के प्रति कितना डेडिकेटेड हैं, हां दोस्तों विश्वास करिए कि "आपकी आपके काम के प्रति समर्पण भाव ही आपको सक्सेसफुल इंसान बनाता है" !
5. Motivated and Inspired = जो भी व्यक्ति सफलता की चाह रखता है, अपने जीवन में सफलता के मुकाम पर पहुंचना चाहता है उसे अपने आपको मोटिवेशन से भरपूर होना पड़ेगा, अपने आप को inspire बनाना पड़ेगा ! अपने आप को Positivity से घेरे रखना पड़ेगा ! और यकीन मानिए दोस्तों,जिस दिन आप सेल्फ मोटिवेटेड होंगे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उस दिन सफलता आपके गले का हार बन जाएगी !
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं ताकि मैं आपको आगे भी बहुत अच्छे अच्छे सुझाव और मोटिवेशन देता रहूं ! धन्यवाद !!
👏👏👏
ReplyDelete