सोनम कपूर के रिसेेप्शन में सब छोड़ कैटरीना कैफ के गले लगे सलमान,फोटोग्राफर्स चिल्लाते रहे 'भाई- भाई'
सलमान खान के बारे में ये तो सब जानते हैं कि सलमान एक मस्तमौला किस्म कें व्यक्ति हैं . चाहे कोई फिल्म की शूटिंग हो, या फिर कोई प्रैस कॉन्फरेंस सलमान हर जगह एक अलग ही अंदाज में नजर आतें हैं.
सलमान खान सोनम कपूर के रिसेप्शन मेें भी नजर आए. सलमान के साथ उनकी आनें वाली फिल्म 'रेस 3' की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिज भी थी.
लेकिन जैसें ही सलमान की नजर सोनम के रिसेप्शन में आई कैटरीना कैफ पर पड़ी सलमान सब छोड़कर कैटरीना से मिलनें पहुँच गए.
लेकिन जब सलमान के कानो में 'भाई -भाई की आवाज आई तब जाकर उन्होनें मीडिया की तरफ अभिवादन का हाथ उठाया.
सोनम कपूर का रिसेप्शन मुंबई के 'द लीला होटल' में रखा गया था. सोनम के रिसेप्शन में Bollywood के कई सितारे आने वाले थें. एेसे में मीडिया वालें भी पूरी तैयारी के साथ आए थें.
सभी सितारे रिसेप्शन मे एंट्री लेने से पहले मीडिया के लिए पोज कर रहे थे और फिर होटल में एंट्री कर रहे थें. बोनी कपूर की बेटिया भी फोटोग्राफर्स के लिए पोज कर रही थी . तभी सलमान खान पीछे से इस एरिया में दाखिल हुए.
सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज भी थी. लेकिन तभी सलमान ने अपनी बहन के साथ खड़ी कैटरीना कैफ को देखा.
सभी फोटोग्राफर्स ने सलमान को देखते ही 'भाई- भाई एक फोटों' चिल्लाने लगें. लेकिन सलमान सब छोड़ कर कैटरीना कैफ से गले लगने पहुच गए.
जैसा की आप सभी जानते हैं कि 'कैटरीना कैफ और सलमान खान ' लंबे समय तक रिश्ते में थें. लेकिन 2012 में आई फिल्म 'Ek tha tiger' के बाद यह जोड़ी अलग हो गई. सलमान और कैटरीना की जोड़ी पूरे 5 साल बाद 2017 में आई फिल्म 'Tiger zinda hai' में नजर आई.
इस फिल्म ने बॉक्स अॉफिस पर 300 करोड़ का आकड़ा पार किया था.
No comments:
Post a Comment