अगर खरीदने कि सोच रहे हैं Laptop तो आइए, ये हैं आपके लिए पाँच बेहतरीन
Laptops......
Laptops......
1. Asus Zenfone flipS
बेहद Slim और Lite Weight डिजाइन वाला Asus Zenfone Flip S UX370UA Convertible को India में Launch कर दिया गया है। इसमें 8th Generation Intel Core i7 Processor और 16 GB LPDDR3 Ram है। इसका Weight 1.1 किलोग्राम है और यह 11.2mm Slim है। आसुस का यह Premium Laptop Metal Finishing वाला है। यह स्टैंडर्ड एल्युुमिनियम एलॉय की तुलना में 50% ज्यादा मजबूत है। इसमें 300 निट्स ब्राइटनेस और Full HD (1920x1080 Pixl ) Resolution के साथ 13.3 Inch Anti Glare , Touch Screen Display दिया गया है। इस विंडोज 10 लैपटॉप में 1.8GHz इंटेल कोर i7-8550 प्रोसेसर, इंटेल UHD ग्राफिक्स GPU और 512 जीबी SSD मौजूद है। इसमें Video Call के लिए वीजीए कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 2-सेल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 82,000 रुपये है।
2. Acer Swift 5
Acer Swift 5 काफी Slim और Lite Weight Laptop है।ये Windows 10 Home पर चलता है। इसमें 14 Inch Full HD (1920x1080 Pixl ) IPS-Pro Display दिया गया है, जिसमें बेजल को कम किया गया है। इस डिस्प्ले में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्क्रीन ब्राइटनेस, कलर और सेचुरेशन को ऑप्टिमाइज करती है। इसमें 8 जीबी DDR4 रैम के साथ 8th जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512 GB SSD स्टोरेज है और इसकी बैटरी 4670mAh की है, जो आठ घंटे का बैकअप देती है। इसमें 2x2 802.11ac वाई-फाई भी दिया गया है। इसकी बॉडी मैग्नीशियम-लिथियम अलॉय से बनी हुई है। इसके अन्य फीचर्स में Windows ,Hello Fingerprint Sensor एक USB Type-C (3.1) पोर्ट, दो USB 3.0 Port और एक Backlit Keyboard दिया गया है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है।
3. Dell G3 15 and G3 17
Dell G3 15 And Dell G3 17 Features
Dell G315 Laptop में 15 इंच की Display Screen है। वहीं, Dell G317 में 17 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इन लैपटॉप में Nvidia GeForce GTX 1050 and 1060 Max-Q discrete का Graphic लगा है। 8th Garnestion Intel Core i7 प्रोसेसर दिया है। कंपनी के मुताबिक G3 15 Slim Laptop Dell G3 15 तीन कलर Warranty में उपलब्ध है। वहीं, डेल G3 17 दो कलर वैरियंट में
G5 15 और डेल G7 15 के खास फीचर्स
डेल G5 15 और डेल G7 15 में 15 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इन लैपटॉप में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स है। डेल G5 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर उपलब्ध है। डेल G7 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i9 प्रोसेसर उपलब्ध है। G7 15 में यूजर्स को 4K डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा, जिसका पिक्सल 3840x2160 होगा।
कीमत 39,990 and 52,00...
4. HP Pavilion Power..
HP Pavilion Power Features
HP ने क्रिएटिव प्रोफेशनल लोगों के लिए, Pavilion Power Notebook Nvidia GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड और लेटेस्ट 7वीं जेनरेशन क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है। इसमें 15.6-इंच फुल-एचडी (1920x1080 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 'B&O प्ले' और एचपी 'ऑडियो बूस्ट' द्वारा ऑडियो दिया गया है। Notebook में 128 GB पेरीफेरल कम्पोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (PCIe), सोलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस (SSD) और 1 टीबी हार्ड डिस्क ड्राइव स्टोरेज जैसी विशेषताएं हैं। इसमें एसिड ग्रीन लाइटिंग के साथ बैकलीट की-बोर्ड भी दिया गया है। इसमें एचपी वाइड विजन कैमरा भी दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 77,999 रुपये है।
No comments:
Post a Comment