भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली मारकर हत्या, सहारनपुर में तनाव लगाई इंटरनेट सेवाओं पर रोंक - Survey India

Breaking News

Post Top Ad

Thursday, 10 May 2018

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली मारकर हत्या, सहारनपुर में तनाव लगाई इंटरनेट सेवाओं पर रोंक

उत्तर प्रदेश मे जहां एक ओर प्रदेश की सरकार ने अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिए एनकाउंटर करने तक की छूट दे रखी है वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक हो रहे अपराध थमने का नाम नही ले रहे हैं । फिलहाल प्रशासन के लिए प्रदेश को तनावमुक्त बनाए रखना सबसे बड़ा मसला हो गया है । खबर एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आई है जहां एक और बड़ा मामला सामने आया है । इस वारदात के बाद इलाके मे तनाव का महौल पैदा हो गया है जगह-जगह पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है । बता दें कि पिछले साल भी इसी महीने के इन्ही दिनों मे सहारनपुर में जातीय हिंसा हुई थी ।


हालात : एक बार फिर सहारनपुर में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं । खबर है कि बुधवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । जानकारी के मुताबित सचिन वालिया को महाराणा प्रताप जयंती स्थल के पास अज्ञात लोगों ने गोली मार दी । जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है ।

मृतक सचिन वालिया के परिजनों का कहना है कि सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या की गई है । ये पूरा मामला थाना सदर बाजार के मल्हीपुर रोड का है । पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है । फिलहाल प्रशासन के लिए इलाके को तनावमुक्त बनाए रखना सबसे बड़ा मसला हो गया है । इलाके मे जगह-जगह पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है । साथ ही इलाके मे इंटरनेट सेवाओं पर भी रोंक लगा दी गई है । बता दें कि पिछले साल आज ही के दिन सहारनपुर में जातीय हिंसा हुई थी ।


पुलिस का कहना है इस हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया है इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है । बता दें कि गोली लगने के बाद सचिन वालिया को तुरंत पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।  भीम आर्मी के समर्थको ने इस घटना के बाद जोरदार नारेबाजी की साथ ही गुस्साए भीम आर्मी के समर्थकों ने एक दो जगहों पर जाम भी लगा दिया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Adhttp://deloplen.com/afu.php?zoneid=2793371