एक और शर्मसार करने वाली घटना: उड़ीसा मे 6 साल की बच्ची से रेप बच्ची कोमा मे - Survey India

Breaking News

Post Top Ad

Tuesday, 24 April 2018

एक और शर्मसार करने वाली घटना: उड़ीसा मे 6 साल की बच्ची से रेप बच्ची कोमा मे

भारत और भारतीय सरकार और मनुष्यता सब दिन ब दिन  शर्मसार होते जा रहें है |
भारत मे नही रुक रेप की घटनाए । एक के बाद एक लगातार बच्चियों और  महिलाओं पर हो रहे इस अत्याचार  लोगों के दिल दहला रही है |


खबर एक बार फिर सम्पूर्ण देश को शर्मसार करने वाली है पूर्वी भारत के राज्य उड़ीसा में मामला बीते शनिवार का है जहां 6 साल की छोटी बच्ची से रेप का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। 25 वर्ष के आरोपी ने बच्ची से स्कूल के बरामदे में बलात्कार किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गया। जब बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया गया तब पता चला की बच्ची कोमा में जा चुकी है।





पुलिस के मुताबिक शनिवार को बच्ची अपने गांव की ही एक दुकान पर कुछ खरीदने गई थी। तभी आरोपी ने उसे चॉकलेट दिलाने का लालच दिया और एक स्कूल के अंदर ले गया जहां उसने मासूम के साथ बलात्कार किया। जब बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और उसका सिर तीन बार दीवार में मारा। आरोपी को लगा कि बच्ची मर गई है , इस डर से वो उसे वहीं छोड़कर भाग गया।

बच्ची की मां ने बताया कि शनिवार शाम को थोड़ी देर के लिए गांव में बिजली कट गई थी तभी बच्ची बाहर चली गई। जब थोड़ी देर तक वो घर में नजर नहीं आई तब मां ने उसके गायब होने की खबर गांव वालों को दी।

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो आरोपी को पकड़ा गया। जिस हॉस्पिटल में बच्ची को एडमिट करवाया गया है वहां सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि बच्ची के साथ की गई बर्बता की वजह से उसके चेहरे और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटे आई हैं। आरोपी ने उसका गला दबाकर उसे मारने की भी कोशिश की थी। बच्ची इस पूरे हादसे की वजह से कोमा में चली गई है। उसका इलाज किया जा रहा है। अभी फॉरेसिंक रिपोर्ट आना बाकी है।

घटना के बारे में पता चलते ही ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना भी बच्ची को देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्ची के इलाज का पूरा खर्ज सरकार उठाएगी। फिल्हाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की बेल याचिका खारिज कर उसने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि ओडिशा पुलिस ने पिछले 7 दिन में 10 नाबालिगों से बलात्कार की शिकायत दर्ज की हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Adhttp://deloplen.com/afu.php?zoneid=2793371