उत्तर प्रदेश मे जहां एक ओर प्रदेश की सरकार ने अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिए एनकाउंटर करने तक की छूट दे रखी है वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक हो रहे अपराध थमने का नाम नही ले रहे हैं । बावजूद इसके लगातार हत्या, बलात्कार की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं ।
इलाहाबाद जिले में बीते मंगलवार को बदमाशों ने बीजेपी नेता व सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी । फूलपुर नगर पंचायत के सभासद पवन केसरी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी के करीबी बताए जाते हैं. केसरी की हत्या उस वक्त की गई जब वो बाइक से अपने घर जा रहे थे । सभासद की हत्या से इलाहाबाद में सनसनी फ़ैल गई है ।
वही दूसरी खबर जिला सहारनपुर से आई जहां भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई । जिस कारण सहारनपुर जिले मे माहौल पूर्ण रूप से तनावपूर्ण हो गया था । भीम आर्मी के समर्थकों ने जगह जगह जाम लगा दिया था और नारेबाजी की थी ।
वहीं प्रदेश से तीसरी हत्या एक और गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज़ खबर इलाहाबाद से आ रही है । प्रतीत हो रहा है कि मौजूदा समय मे प्रदेश के अंदर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं । दिनदहाड़े इलाहाबाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव को कचहरी जाते समय बदमाशों ने गोली मार दी । गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है ।मामला थाना कर्नलगंज क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास की है
आईजी रमित शर्मा, जिला जज एसके पचौरी उनके साथ सारे सारे जुडिशल मजिस्ट्रेट उपस्थित है।
No comments:
Post a Comment