जस्टिस लोया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को काला दिन बताते वाले बंबई हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटील ने खुद की हत्या की आशंका जताई है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार (29 अप्रै, 2018) को जस्टिस पाटील ने कहा कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ की सुनवाई करने वाले जज बीएस लोया की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। लोया के अलावा उनके दो राजदारों एडवोकेट श्रीकांत खंडालकर और रिटायर्ड जज प्रकाश थोम्बरे की भी हत्या की गई है। पाटील का दावा है कि वो कोई हादसा नहीं था। इसलिए अगला नंबर उनका है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार (29 अप्रै, 2018) को जस्टिस पाटील ने कहा कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ की सुनवाई करने वाले जज बीएस लोया की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। लोया के अलावा उनके दो राजदारों एडवोकेट श्रीकांत खंडालकर और रिटायर्ड जज प्रकाश थोम्बरे की भी हत्या की गई है। पाटील का दावा है कि वो कोई हादसा नहीं था। इसलिए अगला नंबर उनका है।
जस्टिस पाटील कहते हैं कि वह अन्याय के खिलाफ सच कहने से फिर भी पीछे नहीं हटेंगे। सच कहने से कभी नहीं डरेंगे। दरअसल बंबई हाईकोर्ट के पूर्व जज ‘अलायंस फॉर जस्टिस एंड पीस’ द्वारा कराए जा रहे ‘जज कन्वेंशन’ में बोल रहे थे। जिसका विषय ‘लोकतंत्र की सुरक्षा’ था। इस दौरान पाटील ने कहा कि उन्हें लगातार डराने की कोशिश की जाती रही है। उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है।
No comments:
Post a Comment